¡Sorpréndeme!

Spain Did Not Give Visa To Haryana Wrestlers|स्पेन ने हरियाणा के पहलवानों को नहीं दिया वीजा

2022-10-20 3 Dailymotion

#Spain #U-23WorldWrestlingChampionship #HaryanaPlayersVisa
स्पेन के दूतावास द्वारा अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बड़ा झटका दिया है। 21 सदस्यीय पहलावानों की टीम को वीजा से इंकार करने पर हरियाणा के CM मनोहर लाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे। साथ ही राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भी आश्वासन भी दिया है।